निजामुद्दीन के पूरे इलाके को पुलिस ने कब्जे में लेकर सील कर दिया
नई दिल्ली। मरकज में 1500 से अधिक लोगों के रुकने की शिकायत पर पुलिस ने पूरे निजामुुद्दीन इलाके को मंगलवार को सील कर दिया। पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील करने के साथ उनकी मेडिकल टीम से जांच करवा रही है। वहीं सैनिटाइजेशन करवाकर संक्रमण से बचाव का प्रयास किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व अर्धसैनिक बल इलाके में गश्त कर रहे हैं। लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है।
निजामुद्दीन स्थित मरकज में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। लोगों की जांच के लिए पुलिस के साथ मेडिकल टीम मौके तैनात हैं। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। पुलिस बैरिकेड लगाकर आने-जाने वाले से पूछताछ कर रही है। वहीं जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। उनका कहना है कि अभी जांच जारी है और मरकज से लोगों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
निजामुद्दीन थाना मरकज से बिल्कुल सटा हुआ है। यहां 50 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। मरकज से कोरोना वायरस के फैलने की सूचना के बाद थाने के पुलिसकर्मी भी परेशान हैं। डॉक्टरों की टीम थाने में तैनात सभी पुुलिसकर्मियों की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि थाने के पुलिस वालों को कुछ दिनों के लिए दूसरे लोगों से मिलने-जुलने से रोक दिया गया है।