देश के लिए कुछ करने के जज्बे को सलाम
नई दिल्ली। निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल हुए कोरोना संक्रमण के संदिग्धों को डीटीसी बसों से मंगलवार शाम तक नरेला एमआईजी फ्लैट में बने क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया गया। इस काम को डीटीसी की करीब दर्जन भर बसों के जरिये किया गया। इस दौरान बस चालकों व कंडक्टरों ने सैकड़ों संक्रमितों को बेहद करीब से देखा और वह इससे भयभीत भी दिखे। वहीं, उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने बक्करवाला में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 240 कमरे क्वारंटीन सेंटर के लिए तैयार किये हैं। इन्हें सैनिटाइज किया जा चुका है ताकि संक्रमितों को यहां रखा जा सके।
कोरोना संदिग्धों को नरेला पहुंचाने वाले एक बस चालक बिजेंद्र ने बताया कि पूरे एहतियात के साथ संक्रमितों को क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाया गया। बकौल बिजेन्द्र बस में करीब 50 फीसदी मरीजों ने खुद को संक्रमित बताया। इनमें अधिकतर दक्षिण भारतीय तथा विदेशी हैं।